नई दिल्ली, अगस्त 11 -- कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में जबरदस्त पॉपुलरिटी बनाने वाली हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) अब आपके लिए और भी किफायती हो गई है। हुंडई अगस्त 2025 में इस मॉडल पर कुल 85,000 रुपये तक के बेनिफिट ऑफर कर रही है। यही ऑफर इसके स्पोर्टी वैरिएंट वेन्यू N लाइन (Venue N Line) पर भी लागू है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मारुति ग्रैंड विटारा के नए एडिशन से उठ गया पर्दा, ऑल-ब्लैक लुक बना देगी दीवानाऑफर में क्या-क्या मिलेगा? डिस्काउंट ऑफर की बात करें तो हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 45,000 रुपये का एक्सचेंज/स्क्रैपेज बोनस मिल रहा है। इस हिसाब से कुल बचत 85,000 रुपये की हो रही है।क्यों खास है ये डील? हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue) अपनी स्टाइल, फीचर्स और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए ज...