बिलासपुर, अक्टूबर 8 -- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में मंगलवार शाम हुए दर्दनाक बस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल अस्पताल में भर्ती हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक यात्री बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। इस भीषण दुर्घटना की जानकारी देते हुए एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसका घर घटनास्थल से महज 300 मीटर की दूरी पर है। उसने बताया कि एक जोरदार धमाके की आवाज सुनने के बाद वह अन्य गांव के अन्य लोगों के साथ मौके पर पहुंचा और सबसे पहले उन्होंने एक बच्चे को मलबे से जीवित हालत में निकाला और उसे अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद उस ग्रामीण ने आगे कहा, 'फिर हमने पुलिस-प्रशासन को सूचना दी और जेसीबी वालों से सम्पर्क किया। उन सबके आने से तक हम दो डेड बॉडीज को बाहर निकाल चुके थे। पहाड़ी से पिछले कई दिनों से मिट्टी खिसक रही थी। हमने अधिकारियों को इस...