पूर्णिया, दिसम्बर 21 -- धमदाहा, एक संवाददाता।धमदाहा प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत राजस्व ग्राम हाट में शुक्रवार को 'सरकार आपके द्वार' एवं 'प्रशासन चला गांव की ओर' कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह, जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार, पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत, उप विकास आयुक्त अंजनी कुमार, प्रखंड प्रमुख केंदुला देवी एवं मुखिया उषा देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम के दौरान अनुकंपा के आधार पर एक दर्जन से अधिक लोगों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। वहीं छात्रों को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड तथा दो लाभुकों को चार-चार लाख रुपये का चेक सौंपा गया। इसके अलावा करीब आधा दर्जन दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल की चाबी दी गई। मंत्री लेशी सिंह के हाथों ...