पूर्णिया, जुलाई 7 -- धमदाहा, एक संवाददाता।मुहर्रम का त्योहार धमदाहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। रविवार के दोपहर बाद अमारी कुकरौन, नीरपुर, डकैता, भोटिया, खनवा, चंद्ररही, तरौनी, ईटहरी, कुआंड़ी सहित दर्जनों गांव से सैकड़ो की संख्या मुस्लिम समुदाय के लोग अपने-अपने खलीफा ताजिया लेकर विभिन्न गांव में लाठी खेलते हुए निर्धारित कर्बला के मैदान पर पहुंचकर लाठियां भांजते रहे। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी अनुपम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप गोल्डी, थानाध्यक्ष सरोज कुमार निर्धारित स्थल पर मुस्तैद देखे गए। ताजिया जुलूस के साथ आए लोगों ने अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा बाजार के साथ-साथ थाना प्रांगण एवं नेहरू चौक पर भी लाठियां खेलते देखे गए। इस दौरान कहीं से भी किसी अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नहीं हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...