पूर्णिया, दिसम्बर 20 -- धमदाहा, एक संवाददाता। धमदाहा प्रखंड के वर्ग एक से 12 तक के 241 विद्यालयों में अब तक 51 प्रतिशत अपार कार्ड ही बन पाया हैं। जबकि प्रखंड के 01 से 12 तक के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय में छात्रों के पास 55.55 प्रतिशत आधार उपलब्ध हैं। प्रखंड के 108 सरकारी एवं 7 निजी प्राथमिक विद्यालय 80 मध्य विद्यालय एवं 26 उच्च माध्यमिक विद्यालय में 59784 छात्र नामांकित हैं जिसमें 30767 छात्रों का अपार अब तक बना है जबकि 655 छात्रों का आधार जमा है जिनका अपार आईडी बना शेष है। धमदाहा प्रखंड के 115 प्राथमिक विद्यालय के वर्ग एक 4022 विद्यालय नामांकित है, इसके पक्ष में 703 छात्रों का ही अपार बना हैं तो वही 29 छात्रों का आधार जमा है। इस प्रकार वर्ग एक में 17.50 प्रतिशत का अपार बना हैं। इसी प्रकार वर्ग 2 में नामांकित छात्र 4911 अपार 2676 आप...