पूर्णिया, सितम्बर 21 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। धमदाहा के विकास एवं जनता के सपनों को हकीकत में बदलने को कटिबद्ध हूँ। जनता से किया हर वादा निभाना मेरी प्राथमिकता है। उक्त बातें बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने धमदाहा प्रखंड अधीन चम्पावती पंचायत अन्तर्गत टी 02 हरिजन टोला रोड से महतो टोला दरबिया एवं चम्पावती सरसी पथ से सिहुली जानेवाली पथ के शिलान्यास के अवसर पर कहीं। मंत्री ने चम्पावती सरसी पथ से सिहुली जानेवाली पथ का चौड़ीकरण के साथ उच्चस्तरीय नाला का भी निर्माण होगा जिससे ग्रामवासी को जलजमाव की समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा कि आज धमदाहा विधानसभा में गाँव-गाँव तक सड़कों का जाल बिछ चुका है। वर्ष 2005 से पहले कभी जिन पगडंडियों से होकर लोग आवाजाही करते थे, आज वही रास्ते पक्की सड़कों में बदल ...