पूर्णिया, जुलाई 30 -- धमदाहा, एक संवाददाता। अनुमंडल मुख्यालय धमदाहा में एएनएम ट्रेनिंग स्कूल के पहले सत्र की शुरुआत हो गई है। अनुमंडलीय अस्पताल धमदाहा के उपाधीक्षक डॉ मनोज कुमार, एएनएम ट्रेनिंग स्कूल धमदाहा के प्रिंसिपल डॉक्टर राजेश कुमार गौड़ ने संयुक्त रूप से इस सत्र का शुभारंभ किया। प्रथम सत्र में नामांकित हुए 44 एएनएम छात्राओं में उपस्थित 21 छात्राओं के साथ पहले दिन का क्लास आरंभ किया गया। ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक डॉ मनोज ने कहा कि सभी नियमित क्लास करें तथा तन्मयता के साथ पढ़ाई करें। क्योंकि आपकी बेहतर पढ़ाई ही आपके संपूर्ण सेवा काल के दौरान काम आने वाला है। बेहतर पढ़ाई करने से ही आप मरीजों की बेहतर देखभाल कर पाएंगे। मौके पर उपाधीक्षक डॉ मनोज एवं प्रिंसिपल डॉ राजेश गौड़ ने संयुक्त रूप से कहा कि एएनएम ट्...