कौशाम्बी, सितम्बर 10 -- सैनी थाना क्षेत्र के गोपाल का पूरा मजरा लोंहदा गांव की रेखा देवी ने बताया कि पति सुरेश चंद्र उसको परेशान करता है। वह किसी दूसरी महिला के चक्कर में पड़ा है। इसलिए गाली-गलौज के साथ मारपीट भी करता है। पीड़िता के मुताबिक, उसने पति के खिलाफ दहेज प्रथा और गुजारा भत्ता का मुकदमा कायम कराया है। इसके बाद से उसको और ज्यादा प्रताड़ित किया जा रहा है। 30 अगस्त के बाद आठ सितम्बर को भी अलग-अलग नम्बरों से फोन किया गया। कॉल करने वाले ने आपत्तिजनक बातें करने के साथ हत्या की धमकी भी दी। पीड़िता का कहना है कि उसको जानमाल का खतरा है। मामले की शिकायत पर मुकदमा कायम कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...