अररिया, जनवरी 25 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। सदर रोड स्थित निर्मल शु के सामने बने अत्यधिक ऊंचे ब्रेकर से आए दिन हो रही दुर्घटनाओं को लेकर मारवाड़ी युवा मंच द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के दौरान उस समय जबरदस्त बवाल मच गया, जब नप प्रशासन और नगर परिषद के खिलाफ लोगों का गुस्सा खुलकर सड़कों पर फूट पड़ा। धरना स्थल पर माहौल उस वक्त तनावपूर्ण हो गया, जब भीड़ को शांत कराने आए नप के कार्यपालक पदाधिकारी रणधीर लाल अपने कर्मियों के साथ मौके पर पहुँचे। धरने के दौरान आयुष अग्रवाल ने प्रशासन पर विकास कार्यों की अनदेखी, आरटीआई के जवाब नहीं देने और नगर परिषद को 'लूट-खसोट का अड्डा' बताए जाने जैसे गंभीर आरोप लगाए। वहीं आदर्श गोयल ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस ब्रेकर के कारण लगातार घटनाएं घट रही हैं, लेकिन अब सहनशक्ति की सीमा पार हो चुकी है। 'पानी सिर के ऊपर चला ग...