दरभंगा, सितम्बर 29 -- दरभंगा। दरभंगा जिले को केंद्र की मोदी सरकार से एक बार फिर से तोहफा मिला है। भारत सरकार के इस बार के बजट में लिए गए निर्णय के आलोक में प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना के लिए देश के सौ आकांक्षी जिलों में बिहार से दरभंगा जिले का चयन किया गया है। यह जानकारी रविवार को देते हुए स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह तथा केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को बधाई दी है। सांसद ने कहा कि देश स्तर पर कृषि क्षेत्र को बढ़ाव देने के लिए 24 सौ करोड़ रुपए हर साल सहायता दी जाएगी। इस योजना के तहत चयनित हर जिले को 240 करोड़ रुपए की सहायता दी जाएगी। इससे फसल व कृषि उत्पादकता को बढ़ावा, फसल विविधीकरण, फसल भंडारण का आधुनिकरण, सिंचाई सुविधा को सुगम बनाना, कृषि...