रुडकी, सितम्बर 20 -- धनौरी की रतमऊ नदी में नहाते वक्त शुक्रवार को डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है। भगवानपुर थाना क्षेत्र के शबुद्दीनपुर निवासी 15 वर्षीय उजैफ अपने परिवार के साथ रतमऊ नदी बावनादरा धनौरी घूमने आया था। परिवार के साथ नदी किनारे वह नहाने के लिए कुंड में उतर गया। गहराई का अंदाजा न लग पाने के कारण किशोर अचानक डूब गया। शनिवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद गोताखोरों और जल पुलिस ने किशोर के शव को कुंड से बाहर निकाला। घटना के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। धनौरी चौकी प्रभारी पुष्कर सिंह चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...