बागपत, अगस्त 27 -- दाहा। धनौरा टीकरी गांव में बारिश के चलते एक मकान की छत गिर कर उसके नीचे रखा लाखों की कीमत का सामान दबकर नष्ट हो गया। परिजन ने छत की मिट्टी गिरने पर बाहर निकलकर जान बचाई। धनौरा टीकरी गांव निवासी धर्मेंद्र ने बताया कि वह सोमवार रात मकान की छत पर बने एक कमरे में सो रहा था जबकि बराबर के कमरे में उसकी पत्नी चीनू व दो बच्चे हर्ष और शिव सोए हुए थे। रात में हल्की बारिश हुई थी सुबह सवेरे करीब छह बजे अचानक छत से उसके ऊपर मिट्टी गिरनी शुरू हुई। जिससे उसकी नींद खुल गई उसने शोर मचाया तो उसकी पत्नी भी बच्चों को लेकर कमरे से बाहर निकल गई। अचानक एक कमरे की छत की सात आठ कड़ी टूटकर नीचे गिर गई जबकि दूसरे कमरे की भी एक कड़ी नीचे गिर गई। मकान में जगह जगह दरार आ गई। वहीं मकान की कच्ची छत गिरने से उसके मलबे के नीचे संदूक,बैड,चारपाई, बिस्तर,पंख...