सीवान, जनवरी 25 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। धनौती थाना क्षेत्र के सरसा के टोला में शनिवार को मारपीट से मौत होने का मामला सामने आया है। इस मामले में मृतक स्व. रामाशीष यादव के 60 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश यादव के पुत्र शमरेश कुमार ने गांव के ही कुल 13 लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में लिखित शिकायत किया है। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। पुलिस ने बताया कि बीते 28 मई 2025 को शमरेश के परिवार और गांव के ही एक परिवार के बीच झगड़ा हुआ था। इस दौरान मारपीट में ओमप्रकाश यादव को चोट लगी थी। इधर घर पर ही शनिवार को ओमप्रकाश यादव की हुई मौत मामले में परिजन पूर्व में हुए मारपीट में लगी चोट से इसको जोड़कर देख रहे हैं। इधर ओमप्रकाश यादव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मौत मामले में मृतक के पुत्र शमरेश ...