नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- Sagittarius Career and Finance Horoscope 2026 Dhanu Rashifal 2026 : धनु राशि वालों के लिए साल 2026 पहले एडजस्टमेंट और फिर धीरे-धीरे मजबूत ग्रोथ का साल रहेगा। पूरे साल शनि आपके चौथे भाव में रहेंगे, जिसका असर घर-परिवार, प्रॉपर्टी और करियर से जुड़ी भावनात्मक सुरक्षा पर पड़ेगा। अगर नींव कमजोर रही, तो काम में रुकावट महसूस हो सकती है। गुरु इस साल दो अलग-अलग असर दिखाएंगे। 21 मई तक गुरु आपके सप्तम भाव में रहेंगे, जिससे पार्टनरशिप, कॉन्ट्रैक्ट और बिज़नेस सहयोग से फायदा मिलेगा। 21 मई के बाद गुरु अष्टम भाव में चले जाएंगे, जिससे पैसों की जिम्मेदारियां बढ़ेंगी और निवेश को लेकर सावधानी ज़रूरी होगी।जनवरी से मार्च 2026: करियर और धन राशिफल साल की शुरुआत साझेदारी से जुड़े अच्छे मौकों के साथ होगी। गुरु के प्रभाव से जॉइंट वेंचर, क्ला...