डॉ जे. एन. पांडेय, अगस्त 20 -- Sagittarius Daily Horoscope, धनु राशिफल 20 अगस्त 2025: आज के दिन पार्टनर के साथ ज्यादा समय बिताएं। कुछ लोगों की लवलाइफ सफल नहीं होगी। आज ऑफिस में अप्स एंड डाउन दिखेंगे। पैसों के मामले में बहसबाजी हो सकती है। सेहत ठीक रहने वाली है। धनु लव राशिफल: आज आपको पार्टनर को मनाने के लिए काफी कोशिशें करनी होंगी। इस दौरान हो सकता है कि आप दोनों के बीच विवाद भी हो जाए। अच्छा तो यही होगा कि आप पार्टनर के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताएं। बहसबाजी से बचें। पार्टनर को अच्छे से सुनें। एक अच्छे लिस्नर बनें। कुछ लोगों की लवलाइफ सफल नहीं होगी। आज उन्हें मिलकर खत्म करने पर विचार भी कर सकते हैं। जिन फीमेल्स की शादी हो चुकी है उन्हें अपने पार्टनर की सलाह को महत्व देना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा बात करनी चाहिए। धनु करियर राशिफल: आज का...