डॉ जे. एन. पांडेय, अक्टूबर 2 -- Saggitarius Horoscope 2 अक्टूबर 2025, धनु राशिफल: अपनी स्किल को बढ़ाएं। पार्टनर के साथ हर बात शेयर करिए। आपका खुशनुमा अंदाज लोगों को पसंद आता है। इसी के जरिए आज आप नए लोगों से मिलकर कुछ नया सीख सकते हैं। छोटे-छोटे एक्सपेरिमेंट जरूर करें। अपने परिवार और दोस्तों के साथ खुशियों को सेलिब्रेट करें। धनु लव राशिफल: आज लव लाइफ अच्छी रहेगी। दिन मजेदार बीतेगा। पार्टनर के साथ आज कोई मजेदार एक्टिविटी करें। अगर आप सिंगल हैं तो नए लोगों से मुस्कुराते हुए मिलिए। ग्रुप एक्टिविटी में शामिल हो। अपने प्लान को पार्टनर के साथ खुलकर शेयर करें। उनकी बातों को भी ध्यान से सुनिए। वादों को जरूर पूरा करिए। हल्की-फुल्की मस्ती और बातों से रिश्तों में मजबूती आएगी। ये भी पढ़ें- धनु मासिक राशिफल: धनु राशि के लिए 1-31 अक्टूबर का समय कैसा रह...