हमीरपुर, दिसम्बर 21 -- सरीला। क्षेत्र के चंडौत गांव में शनिवार रात आयोजित धनुष यज्ञ लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया। रामलीला के दौरान राजा जनक का विलाप, लक्ष्मण का क्रोध और रावण-बाणासुर के ओजस्वी संवाद ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। वहीं भगवान श्रीराम द्वारा शिव धनुष भंग करते ही पूरा पांडाल जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। धनुष यज्ञ लीला का शुभारंभ पुष्पेंद्र राजपूत ने भगवान श्रीराम और लक्ष्मण की आरती कर किया। स्वयंवर प्रसंग में एक से बढ़कर एक बलशाली योद्धा पहुंचे, लेकिन कोई भी शिव धनुष को उठा तक नहीं पाया। इस पर राजा जनक के उद्गार सुनकर लक्ष्मण क्रोधित हो उठे। तभी गुरु विश्वामित्र के संकेत पर श्रीराम ने धनुष उठाकर भंग कर दिया। धनुष टूटते ही भगवान शिव के क्रोध स्वरूप परशुराम जनकपुरी पहुंचे और धनुष तोड़ने वाले के विषय में पूछा। इस दौरान लक...