औरंगाबाद, अगस्त 27 -- कुटुंबा प्रखंड के धनीबार गांव में बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर सिंह, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक दीपक कुमार और बीसीएम अक्षय पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर केंद्र का शुभारंभ किया। गांव में लंबे समय से स्वास्थ्य केंद्र तो था, लेकिन यह कार्यरत नहीं था। अब केंद्र शुरू होने के साथ ही ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर मिल सकेंगी। केंद्र पर गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, सामान्य बीमारियों का उपचार तथा अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से केंद्र पर एएनएम की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिससे नियमित स्वास्थ्य सुविधा सुनिश्चित हो सके। ग्रामीणों ने कहा कि अब उन्हें छोटी-...