अलीगढ़, नवम्बर 5 -- अलीगढ़। जिले में कुष्ठ रोग के प्रति जागरूकता फैलाने और नए मरीजों की पहचान के लिए हर साल अगस्त में चलाया जाने वाला विशेष अभियान इस बार धन की कमी के कारण शुरू ही नहीं हो सका। स्वास्थ्य विभाग के पास न तो पर्याप्त बजट है और न ही मैन पावर, जिससे सर्वे अधर में लटका हुआ है। जिले में अब तक 119 कुष्ठ रोगियों की पहचान हो चुकी है और उनका उपचार जारी है, मगर नए मामलों की तलाश में देरी से संक्रमण बढ़ने का खतरा बना हुआ है। कुष्ठ रोग निवारण प्रभारी डॉ. खान चंद्र ने बताया कि अभियान के तहत हर साल 14 दिन तक आशा कार्यकर्ता और पुरुष स्टाफ की लगभग 800 टीमें घर-घर जाकर सर्वे करती हैं। प्रत्येक टीम को प्रतिदिन 2100 रुपये का मानदेय दिया जाता है, पर धन न मिलने से इस बार टीमें नहीं बन पाईं। जिले के अतरौली, बिजौली, छर्रा और सांकरा जैसे क्षेत्रों ...