गिरडीह, जून 6 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड अंतर्गत ग्राम पारोडीह के एक युवक की मौत गुरुवार को एक ट्रेन हादसे में मुम्बई में हो गयी। जानकारी के अनुसार, धनवार थाना क्षेत्र के परोडीह निवासी स्व. सीतराम यादव के 19 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव मुम्बई में रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार को अपने काम पर जाने के क्रम में उसकी मुम्बई के सायन में रेल दुर्घटना में मौत हो गयी। जिसकी खबर के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक युवक दो भाई तथा एक बहन में सबसे बड़ा था। पिता के मौत के बाद घर परिवार का भरण पोषण के लिए कमाने मुंबई चला गया था और वह परिवार का एक मात्र कमाऊ युवक था। युवक के मौत के बाद विधवा मां के अलावा 11 वर्षीय भाई तथा 17 वर्षीय बहन के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा है। लोगों ने बताया कि उक्त युवक की मौत के बाद शव को लाने का भी पैसा उक्त परिवार के प...