चंदौली, जनवरी 23 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र का प्रमुख संपर्क मार्ग धनरियां-जिगना इन दिनों बदहाली का शिकार हो गया है। मार्ग पर जगह-जगह गिट्टियां उखड़ चुकी हैं और बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जिससे आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खरौझा गांव के समीप से लेकर जिगना तक लगभग पांच किलोमीटर लंबा यह मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की हालत इतनी खराब हो गई है कि दोपहिया वाहन फिसलने का खतरा बना रहता है, वहीं ई रिक्शा सहित तीन पहिया वाहनों को चलाना भी मुश्किल हो गया है। बरसात के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क और भी जानलेवा हो जाती है। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। इस मार्ग से दर्जनों गांवों के लोगों का रोजाना आवागमन होता है। छात्र, क...