धनबाद, जनवरी 17 -- धनबाद, वरीय संवाददाता रेल पुलिस ने धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर तीन से एक युवक के पास से चार किलो चांदी और 250 ग्राम सोने के आभूषण बरामद किए हैं। बरामद किए गए जेवरात का बाजार मूल्य 42 लाख 47 हजार 812 रुपए आंका गया है। जानकारी देते हुए आरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या तीन की हावड़ा छोर पर एक युवक को एक काला रंग के पिट्टू बैग में कुल छह पैकेट में चांदी से बने जेवर, जिसका कुल वजन 4.416 किलो एवं 13 पैकेट में सोना के बने जेवरात, जिसका कुल वजन 0.259 किलो है, ले जाते हुए पकड़ा गया। युवक इन आभूषणों से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। पूछताछ में उसने अपना नाम नाम नीरज कुमार स्वर्णकार बताया है। वह झरिया के बालू गद्दा का रहने वाला है। युवक ने बताया कि चांदी एवं सोना के जेवरात को वह गंगा दामोदर ...