बक्सर, सितम्बर 1 -- दो गिरफ्तार ‎बंझुडेरा के समीप कोरानसराय पथ पर वाहन चेकिंग, वगैर नंबर की बाइक बरामद पुलिस ने रुकने का इशारा मिलने पर भागने लगे युवक, पीछाकर पुलिस ने पकड़ा डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। झारखंड के धनबाद से दो साल पहले चोरी गई पल्सर बाइक के साथ पुलिस ने रोहतास के दो युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। डुमरांव पुलिस यह पता लगा रही है कि बाइक चोरी में कौन और कहां के गिरोह के सदस्य काम कर रहे हैं। ‎ बीएमपी चार से कोरान सराय पुल को जोड़ने वाली सड़क पर बंझुडेरा के समीप रविवार की देर शाम डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान नोनियाडेरा की ओर से पल्सर बाइक सवार दो युवक आ रहे थे। पुलिस ने बाइक सवार को रुकने का इशारा किया। लेकिन पुलिस को देखते ही बाइक सवार युवक भ...