धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, संवाददाता धनबाद में रविवार की सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया है। उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। कई इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश हुई। इससे लोगों को राहत मिली। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बना है। इससे कमजोर हुआ मानसून फिर से सक्रिय हो गया है। इस कारण धनबाद समेत राज्य के अलग-अलग हिस्सों में रविवार की सुबह से बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर तक बारिश के साथ आंधी की संभावना है। सोमवार से राज्य के 9 जिलों में खासकर रामगढ़, बोकारो, गिरिडीह, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में येलो अलर्ट जारी किया है। धनबाद में रविवार को तेज हवा के झोंके के साथ बारिश शुरू ह...