धनबाद, सितम्बर 18 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता धनबाद व आसपास के जिलों के बेरोजगार युवाओं के लिए शुक्रवार को अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद में रोजगार मेला का आयोजन होगा। रोजगार मेला में विभिन्न राज्यों की 22 22 कंपनियां हिस्सा ले रही है। कुल 2008 वैकेंसी घोषणा की गई है। इनमें लड़कियों के लिए 604 व लड़कों के लिए 1404 पद हैं। रोजगार मेला में चयनित अभ्यर्थियों को नौ हजार रुपए से लेकर 40 हजार रुपए तक की नौकरी मिलेगी। सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला चलेगा। अभ्यर्थियों को बायोडाटा की दो प्रति समेत अन्य प्रमाणपत्र लेकर आना है। चयनित अभ्यिर्थियों की पोस्टिंग दुबई, यूएई के साथ-साथ देश के विभिन्न शहरों में होगी। रोजगार मेला में बड़ी संख्या में स्थानीय कंपनियां भी हिस्सा ले रही है। नन मैट्रिक, मैट्रिक, इंटर, स्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीए...