धनबाद, अक्टूबर 5 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि धनबाद जिले के लोयाबाद में एकड़ा नदी के भीतर जमीन फटने से नदी का पानी अंदर समाने लगा। इससे पास की कोयला खदान में पानी भरने लगा। जहां जमीन फटी, उसके आगे नदी के सूखने का खतरा भी मंडराने लगा। खतरे को देखते हुए शनिवार को बीसीसीएल की ओर से नदी की धारा को मोड़कर दरार वाले स्थान की मरम्मत शुरू की दी गई है ताकि पानी को खदान के अंदर जाने से रोका जा सके। स्थानीय लोगों को कहना है कि मंगलवार को नदी में 10 फीट चौड़ी दरार पड़ी थी। दरार के कारण आगे नदी में पानी का बहाव कम हो गया। इस नदी के पानी पर निर्भर आसपास की करीब एक लाख की आबादी के समक्ष जल संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जानकारी मिलने के बाद खदान की सुरक्षा एवं जल संकट को देखते हुए बीसीसीएल और आउटसोर्सिंग प्रबंधन ने संयुक्त रूप से युद्धस्तर पर कंक्रीट की ढलाई...