नई दिल्ली, जून 4 -- यदि आप शहरी जलापूर्ति योजना पर निर्भर हैं तो सावधान हो जाएं। प्रचंड गर्मी में बुधवार को आपको पानी की किल्लत का सामना करना पड़ेगा। आपके घरों में पानी नहीं मिलेगा। बकाया बिजली बिल को लेकर डीवीसी ने मंगलवार को मैथन जलापूर्ति योजना का कनेक्शन काट दिया है। इस कारण मैथन का पानी धनबाद नहीं पहुंचा। इसका खामियाजा शहरी क्षेत्र के पांच लाख से अधिक उपभोक्ताओं को उठाना पड़ेगा। बता दें कि मैथन शहरी जलापूर्ति योजना पर धनबाद शहरी क्षेत्र की लगभग पांच लाख की आबादी निर्भर है। इसके लिए मैथन में इंटेक वेल बना है, जहां डैम का पानी जमा होता है। पानी को बिजली के मोटर से भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाता है। यहां पानी साफ कर शहरी क्षेत्र की 19 जलमीनारों से घरों में आपूर्ति की जाती है। बकाया बिजली बिल के कारण डीवीसी ने मैथन इंटेक व...