धनबाद, जनवरी 17 -- युवा महोत्सव में धनबाद व बोकारो के मात्र 14 कॉलेजों की टीम हिस्सा ले रही है। कई अंगीभूत कॉलेजों की भी टीम नहीं पहुंची। कॉलेजों ने युवा महोत्सव में दिलचस्पी नहीं दिखाई। यह मामला सांस्कृतिक झांकी से लेकर उद्घाटन समारोह में चर्चा का विषय बना रहा। धनबाद व बोकारो में 60 से अधिक कॉलेज हैं। उसके बाद भी मात्र 14 कॉलेजों की ओर से रजिस्ट्रेशन कराया गया। बोकारो के प्रमुख अंगीभूत कॉलेजों ने भी हिस्सा नहीं लिया। संबद्ध कॉलेजों ने युवा महोत्सव के लिए फंड नहीं मिलने का रोना रोया। वहीं अंगीभूत कॉलेजों ने टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वहीं मेजबान कॉलेज की प्राचार्य डॉ कविता सिंह ने कहा कि कई कॉलेज ने भाग लेने से इंकार कर दिया। मामले में कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह ने कहा कि कॉलेजों के स्व निर्णय पर छोड़ा गया था। छात्र-छात्राओं के लिए यु...