धनबाद, अगस्त 24 -- धनबाद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए दो पहियावाहन चालकों के लिए नो हेलमेट नो पेट्रोल अभियान चलाया जाएगा। साथ ही बैरियर तोड़कर अवैध कट बनाने वालों पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। एनएच पर घर बनाने वालों को झमाडा से नक्शा पास कराते समय एनएच से अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। यह निर्णय शनिवार को डीसी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी ने बताया कि इस वर्ष जनवरी से जुलाई तक जिले में 236 सड़क दुर्घटनाएं हुई हैं। 135 दुर्घटना के घातक परिणाम आए हैं जबकि 76 में लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इसमें 102 दुर्घटना ओवरस्पीड, 19 रॉन्ग साइड में वाहन चलाने, 21 ओवरटेकिंग, 54 अंधेरा, 8 ड्रंक एंड ड्राइव, 8 नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, 14 वाहन चलाते समय मोबाइल का प्...