धनबाद, जून 25 -- धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के नौ गुर्गों को मंगलवार की रात जेल भेजा। आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से पांच की भूमिका पांडरपाला न्यू इस्लामपुर में रहने वाले जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन सिद्दीकी की हत्या में थी। एक अक्तूबर 2024 को नावाडीह 8 लेन में जमीन कारोबारी शहाबुद्दीन की हत्या हुई थी। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि प्रिंस खान और गोपी खान के इशारे पर उन्होंने शहाबुद्दीन की हत्या की थी। नौ महीनों से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी।पकड़े गए आरोपियों की हुई पहचान पकड़े गए आरोपियों में धनबाद वासेपुर के निशात नगर निवासी सरवर, निशात नगर का ही तनवीर आलम और अमन सोसाइटी गेट नंबर दो निवासी सैफ अली उर्फ मुन्ना खान, चक्रधरपुर चोंगा साही सिमि...