धनबाद, सितम्बर 17 -- धनबाद धनबाद-पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस की पांचवीं रेक एलएचबी में तब्दील हो गई। 20 सितंबर से 13331 धनबाद-पटना इंटरसिटी में और 24 सितंबर से 13332 पटना-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस में एलएचबी बोगी जोड़ी जाएगी। ट्रेन में द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित के दो कोच, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित के चार कोच, स्लीपर श्रेणी के सात कोच और साधारण श्रेणी के पांच कोच होंगे। इसी रेक से पटना-सिंगरौली-पटना एक्सप्रेस और पटना-बरकाकाना-पटना पलामू एक्सप्रेस भी चलती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...