गिरडीह, दिसम्बर 28 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह स्टेडियम में चल रहे जेएससीए सुपर लीग अंतर जिला अंडर 14 क्रिकेट का मुकाबला रविवार को धनबाद व गोड्डा के बीच खेला गया। जिसमें गोड्डा को धनबाद ने 7 विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर गोड्डा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गोड्डा की टीम निर्धारित 40 ओवर नहीं खेल पाई और 25.3 ओवर में 64 रन के मामूली स्कोर पर धराशयी हो गई। गोड्डा की ओर से आरव राज 30 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट में नहीं पहुंच सका। धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट लिए। वहीं दीपक कोरा, प्रशांत कुमार और धनराज कुमार ने 2-2 विकेट चटकाए। जीत के लिए मिले 65 रन के लक्ष्य को धनबाद की टीम ने 3 विकेट खोकर 16.5 ओवर में आसानी से हासिल कर लिया। धनबाद की ओर से कौशल कुमार ने न...