धनबाद, जून 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद रेल मंडल धनबाद शनिवार को जगह-जगह टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। धनबाद स्टेशन के साथ-साथ गोमो, चंद्रपुरा, कोडरमा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में गहन टिकट चेकिंग की गई। इस दौरान 924 बेटिकट यात्रियों को पकड़ कर उनसे चार लाख 87 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। सीनियर डीसीएम इकबाल ने बताया कि धनबाद डिवीजन में लगातार टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। यात्रियों को उचित टिकट के साथ यात्रा करने की सलाह दी जा रही है। टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशनों के अनारक्षित टिकट काउंटरों पर यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है। भविष्य में भी टिकट जांच अभियान जारी रहेगा। यात्रियों के पास जिस श्रेणी का टिकट है, उसी श्रेणी में यात्रा करें ताकि अन्य यात्रियों को कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान क...