धनबाद, जुलाई 9 -- धनबाद। श्रमिक यूनियनों द्वारा बुधवार को बुलाई गई राष्ट्रव्यापी बंद गोविंदपुर में बेअसर रहा। आम दिनों की तरह ही दुकानें खुली रही तथा सड़कों पर वाहनों की आवाजाही जारी रही। बंद समर्थकों ने झंडा-बैनर के साथ जीटी रोड पर निकलकर 17 सूत्री मांग के समर्थन में केंद्र सरकार की मजदूर, किसान व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी की। बंद का असर धनबाद सहित झरिया, कतरास, निरसा, मैथन के अलावा ग्रामीणक् क्षेत्रों में दिखा। कोयला उद्योग में बंद का व्यापक असर दिखा। कोलियरियों में मजदूर यूनियन के नेता सुबह से ही प्रदर्शन के लिए जुटे रहे। केंद्रीय ट्रेड यूनियनों एवं स्वतंत्र फेडरेशनों के आह्वान पर आयोजित अखिल भारतीय आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा (माले) की प्रखंड कमिटी के बैनर तले कार्यकर्ताओं ने सुभाष चौक एवं बलियापुर रोड को कुछ देर के लिए जाम...