धनबाद, जून 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद क्लब चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन पर्चियों की स्क्रूटनी की गई। इसमें सभी 18 उम्मीदवारों के पर्चे वैध पाए गए। यानी पर्चा दाखिल करने वाले सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान बरकरार हैं। मंगलवार की तिथि निर्धारित है। किसी के नाम वापस लेने की उम्मीद नहीं है। मतदान 15 जून को होगा। स्क्रूटनी के दौरान क्लब परिसर में उम्मीदवारों और उनके समर्थकों की भीड़ रही। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक रूप से प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। सूची जारी होते ही उम्मीदवारों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। सभी प्रत्याशी अपने-अपने स्तर पर मतदाताओं को साधने में जुट गए हैं। चुनाव को लेकर क्लब परिसर में उत्साह का माहौल है। इस चुनाव को लेकर क्लब सदस्यों के बीच भी चर्चा तेज हो गई है। सभी की निगाहें 15 जून को होने वाले मतद...