रामपुर, जनवरी 25 -- क्षेत्र के गांव धनपुर शाहदरा में खेल, परंपरा और सौहार्द का संगम राष्ट्रीय विराट एकता दंगल आगामी 26 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर शुरू होने वाला यह तीन दिवसीय दंगल 27 और 28 जनवरी तक चलेगा। आयोजन को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर हैं और अखाड़े की मिट्टी तैयार की जा रही है। इस दंगल की विशेषता इसकी राष्ट्रीय पहचान है। आयोजक आसिफ हुसैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बड़े अखाड़ों से नामी पहलवान अपनी कला का प्रदर्शन करने धनपुर शाहदरा पहुंचेंगे। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में अलग-अलग भार वर्गों के बीच कुश्ती के रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे। समिति के आयोजन इक्वल पहलवान,आसिम,मंगल,सुलेमान जुबेर ने बताया कि यह दंगल क्षेत्र में एकता औ...