नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Gold Silver Price Review: सोने के दिसंबर डिलीवरी वाले फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट्स (MCX पर) सोमवार को करीब 2% बढ़कर Rs.1,23,680 प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए। फरवरी और अप्रैल वाले कॉन्ट्रैक्ट्स में भी 2% से अधिक की तेजी आई। जून डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स तो करीब 3% उछलकर Rs.1,28,741 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए। चांदी के भाव में भी 4% तक की बढ़त दर्ज की गई। मॉर्गन स्टैनली की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत के घरों की कुल संपत्ति का लगभग 88.8%, यानी 3.8 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर, सोने के रूप में रखा गया है।रिपोर्ट कहती है कि इससे लोगों में एक तरह का "सकारात्मक धन प्रभाव" बनता है, यानी सोने की बढ़ती कीमतें घरेलू संपत्ति को मजबूत दिखाती हैं।6 वजहें क्यों सोना महंगा हो रहा है1. धनतेरस की बढ़ती मांग भारत में धनतेरस से पहले ...