हापुड़, अक्टूबर 18 -- रोशनी के पर्व पर हापुड़ पुलिस का एक नेक चेहरा सामने आया है। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत देहात थाना पुलिस ने सड़क किनारे मिट्टी के दीपक बेच रहे दादी-पोते को परेशान देखा तो उनसे बातचीत शुरू कर दी। जब महिला ने बताया कि उसका सुबह से एक भी दीपक नहीं बिक्री हुआ तो देहात थाना प्रभारी ने मौके पर जितने भी दीपक मिले, उन सब को खरीद लिया। पुलिस की नेक दरियादिल को जिसने भी देखा, वह प्रशंसा किए बिना नहीं रह सका। एकसाथ सारे मिट्टी के दीपक बिक्री होने के बाद दादी ने पुलिस को धन्यवाद भी दिया। पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देश पर धनतेरस के त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए गए थे। इसलिए शनिवार को देहात थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता अपनी टीम के साथ पैदल ही अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मिशन श...