नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- सोने की कीमतें आसमान छू रही हैं, जिससे पारंपरिक 22 और 24 कैरेट के जेवरात ज्यादातर खरीदारों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। हालांकि, चमक कम नहीं हुई है, बस इसका रुख बदल गया है। अब ग्राहक 18 और 9 कैरेट जैसे विकल्पों की ओर बढ़ रहे हैं, जो वही आकर्षण एक किफायती दाम पर देते हैं।क्या 9 कैरेट गोल्ड एक अच्छा निवेश है? नहीं, विशेषज्ञों के अनुसार 9 कैरेट गोल्ड निवेश का अच्छा विकल्प नहीं है। क्योंकि, 9 कैरेट गोल्ड में केवल 37.5% शुद्ध सोना होता है। निवेश के लिहाज से इसकी अपनी आंतरिक कीमत बहुत कम है। विशेषज्ञों का कहना है कि अगर आपका मकसद धन का संरक्षण या निवेश करना है, तो हमेशा 22 कैरेट (ज्वैलरी के लिए) या 24 कैरेट (सिक्के, बार के लिए) जैसे उच्चतम शुद्धता वाले सोने को चुनना चाहिए।बेचते समय मुश्किल 9 कैरेट गोल्ड को ज्यादातर...