नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bank holiday today: दिवाली की छुट्टियों की आज से अलग-अलग संस्थानों में शुरुआत हो जाती है। लेकिन क्या धनतरेस के दिन बैंक बंद रहेंगे? रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की छुट्टियों की लिस्ट में धनतेरस शामिल है या नहीं है। इस बार किसी दिन आरबीआई के कैलेंडर में धनतेरस की छुट्टी है आइए जानते हैं। गुवाहाटी में आज बैंक कटि बीहू की वजह से बंद रहेंगे। बाकि देश के अलग-अलग हिस्सों में बैंक खुला रहेगा। यानी अगर आपका कोई काम बैंक में है तो जाकर कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कल रविवार है। तब बैंक कर्मियों की साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। यह भी पढ़ें- 20 नहीं 21 अक्टूबर को है मुहूर्त ट्रेडिंग, सोमवार को क्या खुला रहेगा शेयर बाजार?बैंक में दिवाली की छुट्टी कब? 20 अक्टूबर 2025 को बैंक आधिकारिक तौर पर दिवाली की छुट्टी की वजह से बंद रहेगा। यानी रविवार और...