नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- इस साल भाव सुनकर ही धनतेरस-दिवाली पर सोने-चांदी की खरीदारी के विचार से बहुत से लोगों का मन घबरा रहा है, लेकिन परंपरा है तो निभानी तो पड़ेगी। धनतेरस पर सोना खरीदना शुभ जरूर है, लेकिन समझदार निवेशक इसे परंपरा से ज्यादा एक वित्तीय सुरक्षा के रूप में देखें। थोड़ी परंपरा, थोड़ी सूझबूझ, और थोड़ा विवेक।सोना भारतीय घरों में सिर्फ एक आभूषण नहीं बल्कि परंपरा और सुरक्षा दोनों का प्रतीक है। दिवाली और धनतेरस पर लोग सोना खरीदते हैं, लेकिन आज के ऊंचे दामों में निवेश सोच-समझ कर करना चाहिए। नीचे 4 समझदारी भरे तरीके बताए गए हैं जिनसे आप परंपरा, सुविधा और सतर्क निवेश, तीनों को एक साथ रख सकते हैं।1. पारंपरिक तरीका: बिस्किट, सिक्के और आभूषण फायदे: इसे आप अपने हाथ में देख और रख सकते हैं। बेचने पर नकद आसानी से मिल जाता है। गहनों में भाव...