नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- Jupiter Transit in Cancer Zodiac Signs: धनतरेस का त्योहार इस साल 18 अक्टूबर को मनाया जाएगा। धनतेरस के दिन धन, संतान व ऐश्वर्य के कारक गुरु अपनी राशि में परिवर्तन करेंगे। 18 अक्टूबर को गुरु मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में आएंगे। कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, गुरु की राशि में परिवर्तन करीब 13 महीनों में होता है, लेकिन इस समय गुरु की अतिचारी (तेज) चाल होने के कारण जल्दी-जल्दी राशि परिवर्तन करेंगे। गुरु के उच्च राशि कर्क में आने से मेष से लेकर मीन राशि तक सभी राशियां प्रभावित होंगी। ज्योतिष गणना के अनुसार, कुछ राशि वालों के लिए गुरु का कर्क गोचर अत्यंत शुभ व लाभकारी रहने वाला है। इन राशियों को धन लाभ होने के साथ सामाजिक मान-सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। जानें गुरु गोचर की लकी राशियां-...