नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- Rama Ekadashi Vrat Paran Muhurat 2025: हिंदू धर्म में हर महीने दो एकादशी व्रत किए जाते हैं। कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी को रमा एकादशी व्रत किया जाता है। रमा एकादशी व्रत 17 अक्टूबर को है और एकादशी व्रत का पारण 18 अक्टूबर, शनिवार को किया जाएगा। 18 अक्टूबर को धनतेरस का त्योहार भी मनाया जाएगा। एकादशी व्रत के समाप्त करने को पारण कहते हैं। एकादशी व्रत का पारण अगले दिन सूर्योदय के बाद पारण किया जाता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, एकादशी व्रत का पारण द्वादशी तिथि के भीतर न करना पाप के समान होता है। जानें धनतेरस के दिन रमा एकादशी व्रत पारण का क्या है शुभ मुहूर्त व विधि। एकादशी तिथि कब से कब तक: हिंदू पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 16 अक्तूबर को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर शुरू होगी और एकादशी तिथि का समापन 17 अक्तूब...