नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- इस हफ्ते शनिवार से लेकर अगले हफ्ते बुधवार तक शेयर मार्केट में छुट्टी रहेगी। दिवाली और धनतेरस के अवसर पर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) लगातार छुट्टियों पर बंद रहेंगे। धनतेरस (18 अक्टूबर, शनिवार) को बाजार बंद रहेगा, क्योंकि यह सप्ताहांत के दिन पड़ रहा है। शनिवार और रविवार को शेयर बाजार सामान्य रूप से बंद रहता है। बाजार सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 से फिर सामान्य रूप से खुलेगा। दिवाली-लक्ष्मी पूजन (21 अक्टूबर, मंगलवार) को भी NSE और BSE बंद रहेंगे, लेकिन इस दिन एक विशेष एक घंटे का मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र आयोजित किया जाएगा।मुहूर्त ट्रेडिंग का समय पूर्व-खुलने (Pre-opening) सत्र: दोपहर 1:30 बजे से 1:45 बजे तक मुख्य ट्रेडिंग सेशन: 1:45 बजे से 2:45 बजे तक पिछले वर्ष (2024) में यह विशेष सत्र शाम 6 बजे स...