बदायूं, जनवरी 14 -- बदायूं। राष्ट्रीय धनगर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. धनगर 14 जनवरी को बदायूं पहुंचेंगे। वे स्थानीय मालवीय आवास पर पाल, बघेल एवं धनगर समाज के साथ बैठक कर संगठन की जिला कार्यकारिणी का गठन करेंगे। बैठक का मुख्य एजेंडा धनगर समाज के जाति प्रमाण पत्र जारी न होने की समस्या है। जिलाध्यक्ष केके पाल ने बताया कि प्रमाण पत्र के अभाव में समाज के लोग सरकारी योजनाओं से वंचित हैं। बैठक के बाद जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या के त्वरित समाधान की मांग की जाएगी। समाज ने प्रशासन से इस मामले में जल्द सकारात्मक कार्रवाई की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...