चतरा, अक्टूबर 6 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि । धनगड़ा पंचायत के रक्सी गांव में रविवार को नया ट्रांसफार्मर लगाया गया, जिसका उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह, मुखिया अरबिंद कुमार सिंह एवं पंचायत समिति सदस्य उषा देवी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। बताया गया कि इस गांव में 25 केवीए का दो ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जो पिछले छ: माह पूर्व ही जलने से बिजली बाधित थी, और डेढ़ सौ बिजली उपभोक्ताओं के घर अंधेरा था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी चतरा सांसद कालीचरण सिंह के सीसीएल प्रतिनिधि प्रेम विकास उर्फ मंटू सिंह को दिया। श्री मंटू सिंह ने सांसद से मिलकर लिखित बिजली विभाग को दिलाई और 25केवीए से क्षमता बढ़ाकर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश दिया। बिजली विभाग ने फिलहाल एक 63 केवीए का ट्रांसफार्मर को उपलब्ध कराया है। इस मौके पर वार्ड स...