चतरा, सितम्बर 13 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड इटखोरी के धनखेरी महिला आजीविका महिला संकुल स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड का वार्षिक आम सभा का कार्यक्रम का आयोजन पथरिया आजीविका कार्यालय के समीप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिसद सदस्य सरिता देवी प्रमुख प्रिया कुमारी, डीपीएम गौरव जयसवाल, उप प्रमुख संजय गुप्ता, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष रंजय भारती, मुखिया किरण देवी, समाजसेवी उमेश महतो, बीपीओ राम गोविंद, ममता, एफटीओ के सीओ अलका संतोषी, सीएलएफ मैनेजर तैबुन निशा, सरिता तेतरी, हेना, सरिता, मोनिका, अध्यक्ष पार्वती वर्मा, कोषाध्यक्ष ममता, सचिव कांत्, रिंकू सीसी अखिलेश प्रजापति समेत अन्य ने दीप प्रज्जवलित कर किया । दीप प्रज्वलित के पश्चात अतिथियों का स्वागत आजीविका के दीदियों के द्वारा बुके देक...