बदायूं, दिसम्बर 19 -- कुंवरगांव। अवैध मिट्टी खनन पर शासन से पूरी तरह रोक लगी है। इसके बाबजूद मिट्टी खनन माफियाओं के हौंसले बुलन्द है और नगर सहित देहात क्षेत्र के गांव सिगोई मोंगर, कासिमपुर, दुगरैय्या, औरंगाबाद, चकोलर, गरुईय्या, कल्लिया काजमपुर में अवैध मिट्टी भरी ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटा भर रही हैं। दिन भर थाने के सामने मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रालियां फर्राटा भरते नजर आते रहते हैं और खनन माफिया अलग-अलग गावों से मिट्टी भर कर हजारों रुपयों प्रति ट्राली के भाव से मिट्टी खनन माफिया बेचते घूमते हैं। जबकि पुलिस प्रशासन मौन साधे हुए बैठी है। कुछ खनन माफियाओं ने फर्जी मिट्टी की परमीशन बनबाकर जेब में रख लेते हैं और अपने बचाव को वही जेब से निकालकर दिखा देते हैं। जबकि खनन विभाग द्वारा परमीशन उन्ही किसानों को दी जाती है जो अपने निजी खेत से मिट्टी भरक...