सुल्तानपुर, जनवरी 24 -- अखण्डनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के महमदपुर गांव में हरे-भरे पेड़ों पर आरा चलाया जा रहा है। विभागीय अधिकारी व पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। पीड़ित पक्ष रामपाल तिवारी उनुर्खा महमदपुर के अनुसार वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकरी राकेश चौहान एवं पुलिस को दी गई सूचना। फिर भी नहीं की जा रही है कोई कार्रवाई।पीड़ित पक्ष ने बताया कि हरे-भरे विवादित पेडों को गांव कुछ लोगों द्वारा लकड़हारे को बेचा गया है जिसे वन विभाग से अनुमति प्राप्त किए बिना काटा जा रहा हैं और वह पेड़ हमारा है जिसको गांव के दूसरे व्यक्ति ने लकड़हारों के हाथ भेज दिया है मना करने पर मान नहीं रहे हैं जिस संबंध में थाना अध्यक्ष अखण्ड नगर को सूचित किया गया फिर भी हरे पेड़ों की कटान रोकी नहीं जा रही है। पीड़ित पक्ष ने उच्च अधिकारियों से अवैध रूप से हो रहे हरे-भरे पेड़ो...