मुजफ्फरपुर, जनवरी 14 -- साहेबगंज। बंगरा निजामत गांव में मंगलवार की शाम विवाद में पड़ोसी ने 80 वर्षीय चलितर राम को धक्का दे दिया। गिरने से उनके कूल्हे की हड्डी टूट गयी। परिजनों ने सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। बुजुर्ग ने पड़ोस के मदन राय पर धक्का देने का आरोप लगाया है। थानेदार ने बताया कि आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...